Latest News खेल

IPL 2022 Playoffs: चेन्नई के खिलाफ जीती राजस्थान तो बदलेगा प्लेआफ 2022 का समीकरण


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के 68वें मुकाबले में ब्रेबोन के मैदान पर राजस्थान का सामना आइपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई के साथ होगा। दोनों ही टीमों के लिए यह सीजन का आखिरी लीग मैच है। चेन्नई की टीम पहले ही बाहर हो गई है तो राजस्थान की टीम जीत दर्ज कर प्लेआफ में पहुंचना चाहेगी। फिलहाल टीम 16 अंकों के साथ गुजरात और लखनऊ के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि महेंद्र सिंध धौनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम फिलहाल 9वें स्थान पर है। सीएसके आखिरी लीग मैच जीतकर सीजन को एक अच्छे नोट के साथ खत्म करना चाहेगी।

राजस्थान की जीत बदलेगी गणित

चेन्नई के खिलाफ मैच में राजस्थान के पास प्लेआफ में जाने के साथ-साथ दूसरे नंबर पर जाने का मौका होगा। फिलहाल लखनऊ की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। नेट रन रेट के मामले में राजस्थान की टीम लखनऊ की तुलना में बेहतर है इसलिए यदि वो जीतती है तो न केवल प्लेआफ में जाएगी बल्कि नंबर दो का स्थान भी उसके लिए पक्का हो जाएगा। लेकिन यदि वो हार जाती है तो इसका सीधा फायदा लखनऊ को होगा क्योंकि फिर गुजरात के साथ पहला क्ववालिफायर खेलने का मौका लखनऊ को मिलेगा। हालांकि चेन्नई के खिलाफ हार के बावजूद भी राजस्थान का प्लेआफ में जाना लगभग तय है।