नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग की नई फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस ने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। शुक्रवार को पंजाब के खिलाफ खेले गए आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में राहुल तेवतिया ने आखिरी दो गेंद पर छक्का जमाकर टीम को विजेता बनाया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने पंजाब को मैच का विजेता बताया और हार पर उनके साथ सहानभूति जताई।
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “ऐसे जो अब उतार चढ़ाव होते हैं इसके हिसाब से मैं ढल चुका हूं और यह मेरे लिया स्वभाविक की हो गई। तेवतिया को सलाम करता हूं। मैदान में एकदम से जाना और यूं बड़े हिट लगाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है और वो भी इस तरह से गजब के दबाव वाली स्थिति में। यह मैच तो पंजाब की टीम का ही था, मेरी पूरी सहानभूति उनकी टीम के साथ है।”
कप्तान हार्दिक ने युवा शुभमन गिल की तारीफ की साथ ही डेब्यू करने करने वाले साई सुदर्शन की ही सराहना की साथ ही अपनी फिटनेस को लेकर भी बात ही। इस मैच में गिल ने 96 रन की पारी खेली जबकि साई ने 35 रन बनाए। कप्तान ने 27 रन की पारीखेलने के साथ 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया।