Post Views:
818
नई दिल्ली, । आइपीएल 2022 में आरसीबी ने अब तक दो मैच खेले हैं और इसमें से पहले मुकाबले में यानी पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 12 रन बनाए थे और पहले मैच में जहां आरसीबी को जीत मिली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर के खिलाफ कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था। कोहली की बल्लेबाजी के बारे में अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर उन्हें अपनी फार्म में वापसी करनी है तो इनिंग की शुरुआत में उन्हें ज्यादा अनुशासित और सावधान रहने की जरूरत है।