देहरादून। IPL Auction 2022 बीते दो दिनों तक चली आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 15वें सीजन की नीलामी प्रक्रिया में उत्तराखंड के खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी है। प्रक्रिया में शामिल उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी, जिस कारण वह किसी भी टीम से नहीं जुड़ सके।
आइपीएल नीलामी प्रक्रिया के लिए उत्तराखंड के 20 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया था, जिनमें से तीन खिलाड़ियों को नीलामी की सूची में शामिल किया गया था। इनमें सीएयू (क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड) के कप्तान जय बिस्टा, आलराउंडर दीक्षांशु नेगी और गेंदबाज आकाश मधवाल का नाम शामिल था।
तीनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था, लेकिन किसी खिलाड़ी पर बोली नहीं लगी। हालांकि, गेंदबाजों के पास अभी एक और मौका है। आक्शन के बाद आइपीएल फ्रेंचाइजी टीमें बतौर नेट गेंदबाज खिलाड़ियों का चयन करती हैं। बीते वर्ष भी उत्तराखंड के खिलाड़ी नेट प्लेयर के रूप में टीमों से जुड़े थे।
अनुज को 3.40 करोड़ में खरीदा
आइपीएल-2022 के लिए इस बार रायल चेलेंजर्स बेंगलुरू ने रामनगर निवासी अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। टीम के कप्तान विराट कोहली को अनुज अपना आदर्श मानते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली के विशाल भारती स्कूल से पढ़ाई की है। दोनों के कोच भी एक ही हैं। अब दोनों एक साथ ड्रेसिंग रूम भी शेयर करेंगे। पिछली बार राजस्थान रायल्स से खेलते हुए अनुज ने शानदार कैच लपककर एक लाख की पुरस्कार राशि जीती थी। यह रकम उन्होंने कोरोना काल में लोगों की मदद में खर्च की थी।
शनिवार को आइपीएल के लिए 97 खिलाड़ियों की बोली लगी। रायल चेलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से रामनगर के क्रिकेटर अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा गया। रामनगर के रूपपुर गांव निवासी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा अनुज रावत विकेटकीपर बल्लेबाज है। 2018-19 में भारत की अंडर-19 टेस्ट टीम में अनुज कप्तानी कर चुके हैं। तब टीम ने श्रीलंका को हराकर जीत दर्ज की थी।