नई दिल्ली, ।इंडियन प्रीमियर लीग के 38वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। पंजाब को जहां आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं चेन्नई की टीम रोमांचक मुकाबले में मुंबई को हराकर यहां पहुंची है और उसके हौंसले बुलंद हैं। टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि इस सीजन केवल 2 जीत उनके खाते में दर्ज है। आखिरी मैच में एमएस धौनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी तरफ पंजाब को दिल्ली के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में बल्लेबाजों से सजी पंजाब की टीम केवल 115 रन ही बना पाई थी। लगातार 2 हार झेल चुकी मयंक अग्रवाल की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपनी प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को पंख लगाना चाहेगी। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।
कब होगा चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच?
25 अप्रैल, सोमवार को होगा चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच।
कहां खेला जाएगा चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच?
चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच?
चेन्नई और पंजाब के बीच ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।