Latest News खेल

IPL LSG vs MI: जीत के बाद केएल राहुल को लगा झटका, स्लो ओवर रेट के कारण भारी जुर्माना


नई दिल्ली, । मुंबई के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जीत के बावजूद भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को ज्यादा खुशी मनाने का मौका नही मिला है। दरअसल उन पर स्लो ओवर रेट के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में केएल राहुल पर दूसरी बार स्लो ओवर रेट के कारण ये जुर्माना लगाया गया है। चूंकी ये टीम के लिए इस तरह का दूसरा अपराध था इसलिए राहुल के अलावा टीम के बाकी सदस्यों पर भी जुर्माना लगाया गया है।

टीम के बाकी सदस्यों को 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना होगा। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को आने वाले मैचों में ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि यदि वो तीसरी बार यही गलती करते हैं तो उन पर 30 लाख जुर्माने या फिर एक मैच का प्रतिबंध भी लग सकता है।

मैच की बात करें तो टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शानदार शतकीय पारी के दम पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया लेकिन मुंबई की टीम इस लक्ष्य को पाने में पूरी तरह से असफल रही और निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना पाई। इस तरह लखनऊ ने ये मुकाबला 36 रनों से जीत लिया।