Latest News खेल

IPL MI vs PBKS: पहली जीत की तलाश में पंजाब के सामने उतरेगी मुंबई,


नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 23वें मैच में अपनी पहली जीत की तलाश में मुंबई का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एक तरफ जहां रोहित के नेतृत्व में मुंबई की टीम के लिए कुछ भी सही नहीं घट रहा है वहीं दूसरी तरफ पंजाब के बल्लेबाज जबरदस्त फार्म में हैं। पिछले मैच में पंजाब की टीम को गुजरात टाइटंस के सामने हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए ये टीम दोबारा जीत के पटरी पर लौटना चाहेगी। वहीं अगर मुंबई को सच में इस सीजन में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी है तो चेन्नई की तरह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करना होगा। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा है। यदि इस मैच में भी मुंबई वापसी नहीं कर पाई तो आगे की राह उसके लिए मुश्किल हो जाएगी। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों को जान लेते हैं।