Latest News खेल

IPL2021: अबू धाबी में आज भिड़ेंगी कोलकाता और बेंगलुरू,


  • आईपीएल (IPL) में आज यानी 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मुकाबला होना है. आईपीएल का रोमांच शुरू हो चुका है ये सीरीज में दूसरे सेशन का दूसरा ही मैच है. दूसरे सेशन में पहला मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के बीच हुआ था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी लेकिन आज का मैच कई मायनों में खास है. इस मैच को अलग बनाने वाला सबसे बड़ा फैक्टर यहां की पिच है. यहां की पिच , दुबई के स्टेडियम की पिच से अलग है.

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस के बीच दुबई स्टेडियम में मैच हुआ था लेकिन केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर) आरसीबी (रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु) का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होना है. यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जिससे गर्मी गेंदबाजों को बहुत परेशान नहीं करेगी. सबसे बड़ी बात यहां पर अभी तक स्पिनरों की बजाय तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालते रहे हैं, ऐसे में दोनों टीमें अपने तेज गेदबाजों से बेहतर प्रदर्शन चाहेंगी. हालांकि मैच आगे बढ़ने पर यहां की पिच धीमी होती जाती है. इस पिच का सबसे बड़ा फैक्टर ये है कि आमतौर पर ये धीमी पिच मानी जाती है यहां का एवरेज स्कोर 150 के लगभग रहा है लेकिन सिर्फ पिछले साल के रिकॉर्ड की बात करें तो एवरेज स्कोर 170 है. ऐसे में ये समझ में आता है के पिच का स्वभाव पिछले साल काफी बदल गया था. ऐसे में इस सेशन में आईपीएल का पहला मैच होगा तो दोनों टीमें ये सोच के चिंतित होंगी कि अब पिच का स्वभाव कैसा रहेगा. हालांकि पिछले साल आए बदलावों को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी बल्लेबाजों को मदद मिलेगी हाईस्कोरिंग मैच होंगे.