नई दिल्ली, । अगर आप इस बार दिवाली और छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। त्योहारों पर ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में लोगों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railway) अब 211 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इन ट्रेनों में लोगों को आसानी से टिकट मिल सकेगा।
अगर आप घर जाने के लिए अभी तक टिकट बुक नहीं करा पाए हैं तो फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक करा सकते हैं। रेलवे ने छठ पूजा तक 211 स्पेशल ट्रेनों के कुल 2561 फेरे चलाने का फैसला किया है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इन ट्रेनों की पूरी जानकारी के साथ कैसे बुक करें तत्काल टिकट।
इन शहरों के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें
रेलवे दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे रेल मार्गों के जरिये पूरे देश में प्रमुख जगहों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है। रेलवे ने अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर लोगों को एक कतार में खड़ा करके भीड़ को नियंत्रण करने की भी तैयारी की है।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिक आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारी तैनात हैं। ट्रेन सेवा में किसी भी तरह के व्यवधान का जल्द से जल्द जवाब देने के लिए कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया गया है।
यहां देखिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेल मंत्रालय के मुताबिक, दिवाली और छठ पर मध्य रेलवे की कुल 10 स्पेशल ट्रेनों के 132 फेरे निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार पूर्व मध्य रेलवे की 10 स्पेशल ट्रेनों के 176 फेरे, पूर्वी तटीय रेलवे की 6 स्पेशल ट्रेनों के 94 फेरे, पूर्व रेलवे की 14 स्पेशल ट्रेनों के 108 फेरे, उत्तर रेलवे की 44 स्पेशल ट्रेनों की 367 फेरे, उत्तर मध्य रेलवे की 9 स्पेशल ट्रेनों की 227 फेरे, उत्तर पूर्व रेलवे की 3 स्पेशल ट्रेनों की 44 फेरे, नॉदर्न फ्रंटियर रेलवे की 4 स्पेशल ट्रेनों के 64 फेरे, एनडब्ल्यूआर की 7 स्पेशल ट्रेनों के 257 फेरे, दक्षिण रेलवे की 11 स्पेशल ट्रेनों के 56 फेरे, दक्षिण पूर्व रेलवे की 4 स्पेशल ट्रेनों की 12 फेरे, दक्षिण मध्य रेलवे की 35 स्पेशल ट्रेनों की 271 फेरे, दक्षिण-पश्चिम रेलवे की 23 स्पेशल ट्रेनों के 386 फेरे, पश्चिम मध्य रेलवे की 7 स्पेशल ट्रेनों के 26 फेरे और पश्चिमी रेलवे की 24 स्पेशल ट्रेनों के 331 फेरे निर्धारित किए गए हैं।
दिवाली और छठ के मौके पर तत्काल टिकट का ऑप्शन
दअसल, दिवाली और छठ के मौके पर लोग अपने घर की तरफ जाने के लिए रेलवे से टिकट बुक करते हैं। हालांकि जैसे-जैसे त्योहार का दिन नजदीक आता जाता है, वैसे-वैसे कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टिकट या तो वेटिंग में मिलती है या RAC में मिलती है। हालांकि दिवाली और छठ के मौके पर तत्काल टिकट का एक ऑप्शन भी बचता है, जिससे कंफर्म टिकट हासिल की जा सकती है।
तत्काल टिकट बुकिंग का समय
तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली के जरिए यात्री मूल स्टेशन से, जब ट्रेन के चलने का समय हो, उससे एक दिन पहले टिकट बुक कर सकते हैं. एसी कोच के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10.00 बजे शुरू होती है। वहीं नॉन एसी कोचों के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है।
कंफर्म तत्काल टिकट कैसे मिलेगी?
कंफर्म तत्काल टिकट पाने के लिए यात्रियों को पता होना चाहिए कि तत्काल टिकट बहुत जल्दी बिक जाते हैं और इसमें टाइमिंग काफी मायने रखती है। ऐसे में जब आप तत्काल टिकट बुक करें तो यात्री की सारी जानकारियों का विवरण साथ रखें। ऐसे बुक कर सकते हैं तत्काल टिकट।
- irctc.co.in पर रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें।
- Plan My Journey पर क्लिक करें।
- इसके बाद जहां से जाना है और जिस स्टेशन तक जाना है, उसका चयन कर यात्रा की तारीख चुनें।
- ई-टिकट के रूप में टिकट चुनें।
- इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- Train List आपके सामने आएगी।
- इसके बाद तत्काल के रूप में कोटा का चयन करें।
- अब जिस ट्रेन से यात्रा करनी है वो चुनें, यहां टिकट उपलब्धता के साथ विवरण भी दिखेगा।
- टिकट बुक करने के लिए Book Now पर क्लिक करें।
- तत्काल ई-टिकट पर प्रति पीएनआर अधिकतम चार यात्रियों की टिकट को बुक किया जा सकता है।
- टिकट रिजर्वेशन पेज सामने आएगा।
- प्रत्येक यात्री के लिए यात्रियों का नाम, आयु, लिंग और बर्थ वरीयता दर्ज करें।
- तत्काल कोटा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायत की अनुमति नहीं है।
- चार्टिंग के बाद ऑटोमेटिक क्लास अपग्रेडशन के लिए Consider for Auto Upgradation पर क्लिक करें।
- सत्यापन कोड दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- Next Button पर क्लिक करें।
- इसके बाद पेमेंट पेज आएगा।
- पेमेंट करें और अपना ई-टिकट प्राप्त करें।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आपातकालीन ड्यूटी पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। ट्रेन सेवा के किसी भी प्रकार के व्यवधान को दूर करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न वर्गों में तैनात किया गया है।
प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की बार-बार और समय पर घोषणा करने के उपाय किए गए हैं। प्रतीक्षा कक्षों, विश्राम कक्षों, विशेष रूप से प्लेटफार्मों और सामान्य रूप से स्टेशनों पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।