Latest News करियर नयी दिल्ली

ISC : 12वीं की परीक्षा रद्द , जल्द जारी किया जाएगा Evaluation क्राइटेरिया


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) जल्द ही कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जारी करेगा. काउंसिल ने ये भी कहा है कि अगर स्टूडेंट्स चाहेंगे तो उन्हें बाद की तारीख में परीक्षा में बैठने का मौका भी दिया जाएगा.

इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) या कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के फैसले के तुरंत बाद ये घोषणा की, जिसका निर्णय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया था. बता दें कि इससे पहले, बोर्ड ने आईसीएसई (कक्षा 10) की फाइनल परीक्षा भी रद्द कर दी थी.

जल्द ही 12वीं के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड तैयार किया जाएगा
काउंसिल ने कहा कि कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये भी कहा कि, छात्र यदि चाहेंगे तो स्थिति अनुकूल होने पर उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका भी दिया जाएगा.

हाल ही में, CISCE और CBSE स्कूलों को कक्षा 11, 10 और 9 में कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस का डेटा जमा करने के लिए कहा गया था. CISCE ने स्कूलों को छात्रों के डिटेल्ड मार्क्स शेयर करने के लिए 7 जून तक का समय दिया है. यह संभावना है कि फाइनल कक्षा 12 के मार्क्स की कैलकुलेशन छात्रों की 12वीं इंटरनल एग्जाम में परफॉर्मेंस और पिछले तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर की जा सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय का इंतजार है.