Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ISIS खुरासान मॉड्यूल रच रहा केरल और कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की साजिश: सूत्र


  1. नेशनल डेस्क: आतंकी संगठन आईएसआईएस का खुरासान मॉड्यूल (ISIS-K) केरल और कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की साजिश में है। सूत्रों ने बताया है कि आतंकी संगठन की नापाक गतिविधियों के बारे में भनक लगी है। आईएसआईएस का खुरासान मॉड्यूल अपने मौजूदा स्लीपर सेल को एक्टिव करने में जुटा है और इसके लिए ‘वॉइस ऑफ हिन्द’ मैगज़ीन का इस्तेमाल करने की साजिश रची गई है।

घाटी में नौजवानों को बरगलाकर संगठन में भर्ती करने के लिए ISIS मैगज़ीन और इंस्टाग्राम चैनल का इस्तेमाल करने की फिराक में है। आपको बता दें कि आईएसआईएस खुरासान मॉड्यूल (ISKP) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई( ISI) की पूरी सपोर्ट है। खुरासान मॉड्यूल को हथियार और पैसे के अलावा तमाम तरह का साजोसामान मुहैया करवाने का ISI ने जिम्मा लिया है।