News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

Israel ने फिर की Gaza में एयर स्ट्राइक, 17 लोगों की मौत; मरने वालों का आंकड़ा 174 पर पहुंचा


  • येरुशलम: इजरायल (Israel) और फिलीस्तीन (Palestine) के उग्रवादी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहे घमासान के 7वें दिन भी दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कई हमले किए. इजरायल की ओर से रविवार को गाजा में हमास के ठिकानों पर किए गए हमलों में 17 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस संघर्ष में मरने वाले फिलीस्तीनियों की संख्या 174 हो गई है.

अब तक 47 बच्चों की मौत

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक मारे गए 174 लोगों में 47 बच्चे हैं. वहीं उग्रवादी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेटों से इजरायल में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

हमास चीफ का घर उड़ाया

जानकारी के मुताबिक इजरायल (Israel) की वायु सेना ने रविवार सुबह हमास (Hamas) की राजनीतिक और सैन्य विंग के हेड Yehya Al-Sinwar के घर को निशाना बनाया. इस हमले में हमास चीफ का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया. इसके अलावा गाजा के एक न्यूरोलॉजिस्ट के घर पर भी हमला हुआ, जिसमें उसकी मौत हो गई. जबकि बेटी और पत्नी घायल हो गए.

वहीं आतंकी संगठन हमास ने भी इजरायल के तेल अवीव शहर पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले जारी रखे. दोनों पक्षों में बढ़ते जा रहे तनाव को देखते हुए अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और इजिप्ट कोई बीच का रास्ता निकालने की कोशिश में लगे हैं. हालांकि उन्हें अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है.

कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

हमास और इजरायल (Israel) दोनों में से कोई भी पीछे हटने को फिलहाल तैयार नहीं है और वे एक-दूसरे के इलाकों पर लगातार हमले कर रहे हैं. हाल ही में हमास (Hamas) उग्रवादियों के छिपने की सूचना पर गाजा में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग तबाह कर दी थी. इस बिल्डिंग में अल जजीरा समेत कई मीडिया संगठनों के दफ्तर थे.

इस हमले पर इजरायल (Israel) की मिलिट्री ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि वह बिल्डिंग हमास (Hamas) आतंकियों के छिपने का ठिकाना था. इसलिए वह बिल्डिंग उसके टारगेट पर थी. उस बिल्डिंग को उड़ाने से पहले सभी लोगों को चेतावनी देकर वहां से बाहर निकाल लिया गया था. जिससे हमले में कोई जनहानि नहीं हुई.

ऑपरेशन रोका नहीं जाएगा- नेतन्याहू

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हम इस ऑपरेशन के मध्य में हैं. अभी यह अभियान रोका नहीं गया है. जब तक जरूरत होगी, यह ऑपरेशन चलता रहेगा.’