तेल अवीव (इजरायल)। : हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।
वहीं, हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।
इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिला मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
9 Oct 20233:43:18 PM
Israel Hamas Live: इजरायल हमले के बीच जर्मनी ने उठाया बड़ा कदम
इजरायल पर हुए हमास हमले के बीच जर्मनी ने बड़ा कदम उठाया है। समाचार एजेंसी AFP ने जर्मन विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि जर्मनी ने फलिस्तीनी विकास सहायता को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
9 Oct 20233:27:18 PM
Israel Hamas War Live: इजरायली रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी पर ‘पूर्ण घेराबंदी’ का दिया आदेश
इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को एक वीडियो मेसैज के जरिए गाजा पट्टी पर पूर्ण घेराबंदी का आदेश दिया है। रक्षा मंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हम गाजा पर पूरी तरह से घेराबंदी कर रहे हैं। बिजली, भोजन, पानी, गैस – सब कुछ बंद है।
9 Oct 20233:18:51 PM
Israel Hamas Live: जेरूसलम में सुनाई दी धमाकों की आवाज: समाचार एजेंसी AFP
समाचार एजेंसी AFP के पत्रकारों ने कहा कि येरूशलम में सोमवार को एंटी-रॉकेट सायरन और उसके बाद विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। बता दें कि इजरायल की सेना लगातार तीसरे दिन दक्षिणी शहरों में हमास के आतंकवादियों से लड़ रही थी। सेना ने फलिस्तीनी हमास समूह को निशाना बनाते हुए गाजा पट्टी में भी हवाई हमले किए।
9 Oct 20233:03:51 PM
Israel Hamas Live: हमले वाले क्षेत्रों पर ‘नियंत्रण’: इजरायली सेना
हमास द्वारा किए गए हमले के दो दिन बाद, इजरायल की सेना ने गाजा के पास अपने दक्षिणी क्षेत्र में समुदायों के नियंत्रण की घोषणा की।
9 Oct 20232:51:12 PM
‘सावधानीपूर्वक निगरानी, परिपक्वता के साथ संभालेंगे’: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर भारत
इजरायल-हमास युद्ध के बाद कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों पर भारत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संवाददाताओं से सोमवार को कहा कि भारत, इजरायल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष को ध्यान से देख रहा है और कहा कि वह अपनी ऊर्जा जरूरतों को परिपक्वता के साथ संभालेगा। जहां तक ऊर्जा क्षेत्र का सवाल है, जहां कार्रवाई हो रही है वह कई मायनों में वैश्विक ऊर्जा का केंद्र है।
9 Oct 20232:42:54 PM
Israel Hamas Live: ईरान ने हमास के ऑपरेशन में शामिल होने के आरोपों को खारिज किया
ईरान ने सोमवार को उन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया कि फलिस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा इजरायल पर बड़े पैमाने पर हमले में उसकी भूमिका थी।
9 Oct 20232:12:07 PM
Israel attack: अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने कहा- हमारे सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं
अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी संवेदनाएं इजरायल के लोगों के साथ बनी हुई हैं। हम जमीन पर कार्रवाई की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं, जो दक्षिण इज़राइल में केंद्रित है, जबकि हाइफा बंदरगाह उत्तर में स्थित है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं और वे सभी सुरक्षित हैं।
9 Oct 20232:08:38 PM
Israel-Palestine Conflict पर क्या बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
इजरायल-फलस्तीन संघर्ष पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा के एक दिवंगत ने कहा कि फलस्तीन के बारे में कहा था कि अरबों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। हमने फलस्तीन के साथ एकजुटता के लिए एक डाक टिकट जारी किया था… जब कांग्रेस सत्ता में आई तो इसमें बदलाव आया… ओस्लो समझौता अस्तित्व में आया, जिसमें कहा गया कि वेस्ट बैंक और गाजा में एक स्वतंत्र फलस्तीनी देश बनाया जाएगा। अब 30 साल हो गए हैं… दुनिया जानती है कि वहां अल-अक्सा मस्जिद है। गाजा पट्टी पिछले 16 वर्षों से अवरुद्ध है… यह एक खुली हवा वाली जेल है।
9 Oct 20232:01:14 PM
Israel News: गाजा में 400 से अधिक लोगों की मौत
इजरायल और हमास आतंकियों के बीच जारी जंग में इजरायल के 700 नागरिक मारे गए। वहीं, गाजा में भी 400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। फलस्तीनी उग्रवादी समूहों का दावा है कि उन्होंने इजरायली पक्ष के 130 से अधिक लोगों को बंदी बना रखा है।
9 Oct 20231:55:16 PM
Israel War: एक हजार हमास लड़ाकों ने इजरायल में किया घुसपैठ
इजरायल का अनुमान है कि शुरुआती घुसपैठ में 1,000 हमास लड़ाकों ने हिस्सा लिया था। न्यूज एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी।
9 Oct 20231:34:10 PM
Israel Hamas War Live: हमास हमलों की निंदा पर फलिस्तीनी राजदूत क्या बोले?
हमास हमले की हो रही निंदा पर भारत में फलिस्तीनी राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने कहा कि फलिस्तीनियों के बारे में क्या? इजरायली जेलों में हमारे 5,000 से अधिक लोग हैं। इजरायल में लगभग 300 लोग प्रशासनिक हिरासत में हैं, उन्हें छुड़ाने के लिए वे भूख हड़ताल करते हैं।
हमास की निंदा करने वालों को लेकर हैजा ने कहा कि वेस्ट बैंक में इजरायली और उनके निवासी जो कर रहे हैं, लोगों की उसकी निंदा करनी चाहिए।
9 Oct 20231:23:50 PM
Israel Hamas War Live: भारत में फिलिस्तीन राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने दी हमले पर प्रतिक्रिया
भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हैजा ने इजरायल-फलिस्तीन संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया दी। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी संघर्ष शुरू से ही बुरा होता है लेकिन हमें यह जानने की जरूरत है कि हमास ने इजरायल पर हमला क्यों किया है।
हैजा ने कहा, इस साल की शुरुआत से अब तक इजरायलियों ने फिलिस्तीन और वेस्ट बैंक में 260 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी है. कोई इसके बारे में बात नहीं करता और कोई इसकी निंदा नहीं करता। इजरायली हर दिन जमीन जब्त करते हैं, बस्तियां बनाते हैं, लोगों को जेल में डालते हैं और लोगों को मारते हैं।
9 Oct 20231:00:34 PM
Israel Hamas Live: गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए: UN
फलिस्तीनी आतंकवादियों और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में 123,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी किया है।
संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी, ओसीएचए (OCHA) ने कहा कि, गाजा में 123,538 से अधिक लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं। वहीं, लगभग 73,000 से अधिक लोगों ने स्कूलों में आश्रय लिया है।
9 Oct 202312:32:47 PM
Israel Palestine War Live: इजरायल पर हमास के हमले के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं
इजरायल-हमास युद्ध के तीसरे दिन सोमवार को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं है। ब्रेंट क्रूड, जिसे अक्सर वैश्विक बेंचमार्क माना जाता है, लगभग 5 प्रतिशत तक बढ़ गया। कच्चे तेल की कीमतें 87.61 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं, जो पिछले सप्ताह के अंत से 3.52 प्रतिशत अधिक है।
9 Oct 202312:00:17 PM
Israel Palestine Live : इजरायल में तीसरे दिन भी जारी हमास के हमले
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के आतंकवादी समूहों ने लगातार तीसरे दिन इजरायल पर अपना हमला जारी रखा। कम से कम 700 लोग मारे गए हैं और 2000 से अधिक घायल हुए हैं। यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
9 Oct 202311:44:07 AM
Israel Palestine Live: अमेरिका ने चीन से किया इजरायल का समर्थन करने का आह्वान
अमेरिकी सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर ने हमास के घातक हमलों के बाद चीन से इजरायल का समर्थन करने का आह्वान किया। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, चक शूमर ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि बीजिंग ने इजरायल के लिए कोई सहानुभूति नहीं दिखाई।
9 Oct 202311:24:41 AM
Israel Palestine War Live: इजरायल में फंसे नेपाली नागरिकों को वापस लाने का प्रयास शुरू
इजरायल में हमास आतंकवादियों के चल रहे हमले में नेपाल के कम से कम 10 छात्रों के मारे जाने के बाद, नेपाल सरकार ने इजरायल में रहने वाले अपने नागरिकों से खुद को ऑनलाइन पंजीकृत करने का आह्वान किया है। नेपाल अपने नागरिकों को वापस लाने की योजना बना रही है।
इजरायली पुलिस ने 10 नेपाल छात्रों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है और कुछ ऐसे भी हैं जिनसे अभी तक संपर्क नहीं किया जा सका है।
9 Oct 202310:34:00 AM
Israel Palestine Live: फलस्तीन और इजरायल के नागरिकों ने न्यूयॉर्क में निकाला मार्च
फलस्तीनीयों का समर्थन करने वाले प्रदर्शनकारी और इजरायल समर्थक ने रविवार को न्यूयॉर्क में मार्च निकाला। मैनहट्टन में लगभग हजारों प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और मिडिल ईस्टमें हो रहे खूनी संघर्ष का विरोध किया।
9 Oct 202310:26:59 AM
Israel Palestine Live: इजरायल-हमास संघर्ष में केरल की एक महिला घायल
इजराइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष में केरल की एक महिला के घायल होने की खबर आई है। समाचार एजंसी ANI के मुताबिक, इजरायल में देखभालकर्ता के रूप में काम करने वाली केरल की एक महिला शनिवार को चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष में घायल हो गई। उनके परिवार के अनुसार, 41 वर्षीय शीजा आनंद एक रॉकेट हमले में घायल हो गई थी।
9 Oct 202310:21:20 AM
Israel Palestine Live: इजराइल और गाजा में मरने वालों की संख्या 1,100 से ऊपर
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, कई देशों ने लड़ाई में अपने नागरिकों के मारे जाने, अपहरण होने या लापता होने की सूचना दी है। इसमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, मैक्सिको, नेपाल, थाईलैंड और यूक्रेन शामिल हैं।
9 Oct 202310:12:51 AM
Israel Palestine Live: इजरायल ने गाजा में हमास के 500 से अधिक ठिकानों पर किया हमला
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा में रात भर में हमास के 500 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने यह जानकारी दी है।
9 Oct 202310:10:17 AM
Israel Palestine Live: इजरायल के 700 से अधिक नागरिकों की मौत
इजरायल पर किए गए हमास आतंकियों के हमले में अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इजरायल की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के 450 से अधिक आतंकियों को मार गिराया।
9 Oct 202310:07:00 AM
Israel Attack: इजरायल ने हमास के नौसैनिक मुख्यालय को किया तबाह
इजराइल की सेना ने हमास के नौसैनिक बल के मुख्यालय को तबाह कर दिया। उसने इसके साथ ही कई अन्य इमारतों पर भी हमला किया।
9 Oct 20239:45:20 AM
इजराइल पर हमास के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ी तेल की कीमतें
समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, हमास द्वारा इजरायल पर हमला शुरू करने के बाद तेल की कीमतें 4% से अधिक बढ़ गई हैं। शुरुआती एशियाई कारोबार में ब्रेंट 4.7% उछलकर 86.65 डॉलर और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.5% बढ़कर 88.39 डॉलर पर पहुंच गया।
9 Oct 20239:39:49 AM
Israel Palestine War Live: ‘भारत के प्रधानमंत्री से मिले समर्थन की सरहाना करते हैं’
भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत समेत कई देशों से मिले समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा सोशल मीडिया उन लोगों से भरा है जो अपना समर्थन दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल को केवल नैतिक और राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है, हम जानते हैं कि जमीनी स्तर पर काम कैसे करना है।
9 Oct 20239:32:45 AM
Israel Hamas War Live: इजरायल के पास युद्ध लड़ने की पूरी क्षमता
समाचार एजेंसी ANI से की गई बातचीत के दौरान भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजरायल ने कभी किसी से नहीं कहा कि वह हमारे लिए आए और लड़े। हम अपनी लड़ाई खुद लड़ते हैं। हम नहीं चाहते कि दूसरे लोग हमारी लड़ाई लड़ें। यह सच है कि अमेरिकी आपूर्ति में हमारी मदद कर रहे हैं। हमारे पास युद्ध लड़ने की पूरी क्षमता है।
9 Oct 20239:24:38 AM
Israel Hamas Live: इजरायल वायु सेना ने हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल से जुड़े मुख्यालय को किया नष्ट
इजरायल में हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को आतंकवादी संगठन हमास के नेता के आवास पर हमला किया। इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिलों के क्षेत्र में फैले मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया।
9 Oct 20239:19:40 AM
Israel Hamas Live: ‘लोगों को इस तरह गोली मारी मानो वे कीड़े-मकोड़े खा रहे हों’
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के स्थायी प्रतिनिधि गिलाद एर्दान ने सोमवार को हमास आतंकवादियों के युद्ध अपराधों को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि इस आश्चर्यजनक हमले में सैकड़ों इजरायलियों को मार डाला। उन पर ऐसे हमला किया जैसे कि वे कीड़े थे।