TOP STORIES

ISRO का PSLV-C54 मिशन लॉन्च


इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने शनिवार को 11.56 बजे PSLV-C54 मिशन को लॉन्च किया। इसने तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इसके तहत 9 सैटेलाइट्स पृथ्वी की कक्षा में भेजे गए हैं। यह पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) रॉकेट की 56वीं फ्लाइट है।यह OceanSat सीरीज का तीसरी जनरेशन का अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट (EOS) है, जो समुद्र के विज्ञान और वायुमंडल की स्टडी करेगा। साथ ही यह पृथ्वी के मौसम का पूर्वानुमान भी लगा सकता है, जिससे देश में चक्रवात और तूफान जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी की जा सकेगी। रॉकेट ने 321 टन भार के साथ उड़ान भरी है। इसमें 7 कस्टमर सैटेलाइट्स, एक OceanSat-3 नेशनल सैटेलाइट और भूटान के साथ मिलकर बनाया गया एक डिप्लोमैटिक सैटेलाइट है। यह 30 सेंटीमीटर क्यूबिक सैटेलाइट भूटान के इंजीनियर्स ने तैयार किया है। इसका वजन 15 किलोग्राम है। यह दोनों ही देशों को कवर करेगा।यह पूरा मिशन 8 हजार 200 सेकंड यानी 2 घंटे से ज्यादा चलने वाला है। यह ISRO के अब तक के सबसे लंबे मिशन्स में से एक है। मिशन की लॉन्चिंग के दौरान प्रमुख सैटेलाइट OceanSat-3 और नैनो सैटेलाइट्स को दो अलग-अलग सोलर सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट्स (SSPO) में लॉन्च किया गया।