News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J-K: सेना ने पुंछ सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की कोशिश किया नाकाम, एक आतंकी ढेर


  • नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और फौजी जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। सेना ने बयान जारी कर कहा कि तड़के एलओसी के पार से एक आतंकवादी ने पुंछ सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। सैनिकों ने इंटीग्रेटेड निगरानी ग्रिड के प्रभावी इस्तेमाल से घुसपैठ की कोशिश का पता लगाया। जिसमें एक आतंकी ढ़ेर हो गया। क्षेत्र में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

14 जिलों में छापेमारी
बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। शनिवार से 45 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये छापेमारी जमात-ए-इस्लामी के ठिकानों पर की जा रही है। ये छापेमारी जम्मू समेत 14 जिलों में की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2019 में केंद्र सरकार ने जमात-ए-इस्लामी संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी इस ये संगठन सक्रिय है और जम्मू कश्मीर में इसकी गतिविधियां जारी हैं। ये संगठन पाकिस्तान और अलगवाद का समर्थन करता है।