Latest News खेल

Bangladesh Test Squad: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान,


नई दिल्ली। Bangladesh Test Squad for India Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय बांग्लादेश टीम का एलान हो गया है। 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच इस सीरीज का आगाज होना है, जिसका पहला मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान नजमुल शांतो के पास ही है।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज वाली बांग्लादेश टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। शोरफुल इस्लाम इंजरी के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी जगह 26 साल के अनकैप्ड प्लेयर की सरप्राइजिंग एंट्री हुई है।