ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर टेल्सा के प्रमुख एलन मस्क और अमेजॅन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस काबिज हैं। एलन मस्क की कुल संपत्ति 251 बिलियन डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस के पास 153 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। गौतम अदाणी ने LVMH के सह-संस्थापक मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है। LVMH लक्जरी फैशन ब्रांड है जो दुनियाभर में बहुत लोकप्रिय है।
टॉप थ्री में गौतम अदाणी
ब्लूमबर्ग के अनुसार, यह पहली बार है, जब किसी एशियाई ने दुनिया के शीर्ष तीन सबसे धनी लोगों की सूची में जगह बनाई है। भारतीय टाइकून बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और चीन के अलीबाबा समूह के जैक मा अपनी संपत्ति के कारण चर्चा में तो रहे, लेकिन वे कभी दुनिया के टॉप थ्री बिजनेसमैन में अपना स्थान नहीं बना पाए। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स की सूची में पांचवें स्थान पर बिल गेट्स, छठे पर वॉरेन बफेट, सातवें पर लैरी पेज, आठवें पर सर्गेई ब्रिन, नवें पर स्टीव बाल्मर और 10वें पर लैरी एलिसन काबिज हैं।
गौतम अदाणी, अदाणी समूह के सह-संस्थापक हैं, जो देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है। समूह को देश का सबसे बड़ा कोयला ट्रेडर भी कहा जाता है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च 2021 तक 5.3 बिलियन डॉलर का राजस्व हासिल किया। हालांकि रेटिंग एजेंसी फिच ने हाल ही में कहा था कि अदाणी समूह पर कर्ज का बोझ बहुत अधिक है और वह जल्द ही आर्थिक संकट का शिकार हो सकता है। पिछले हफ्ते अदाणी समूह NDTV में 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर चर्चा में रहा।