Latest News खेल राष्ट्रीय

AFG vs BAN Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगी अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचाने की जिम्मेदारी


नई दिल्ली, । एशिया कप के ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम जहां एशिया कप अभियान की शुरुआत करने वाली है तो वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर बाकी टीमों को कड़ा संदेश दिया है। जिस तरह से अफगानिस्तान की टीम पहले मैच में खेली है उसको देखते हुए इस मैच में उनकी टीम में बदलाव की संभावना बेहद कम है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को पूरे ओवर भी खेलने नहीं दिए थे। बल्लेबाजी में भी टीम का यही जोर दिखा था और 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने केवल 10.1 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया था। उनकी आक्रमक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पावरप्ले में टीम ने 80 रन बनाए थे।

दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम हालिया टी20 मैचों में अच्छा नहीं कर पाई है। पिछले 13 मुकाबलों में टीम केवल 2 में जीत दर्ज कर पाई है। शाकिब अल हसन के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी। इससे पहले आइए दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में जान लेते हैं।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शबीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

हजरतुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमारजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फ़ारूक़ी।