Latest News खेल

IND vs ENG: रवि शास्त्री को कोरोना ने किया टीम इंडिया से दूर,


  • ओवल टेस्ट (Oval Test) का नतीजा निकलने के बाद टीम इंडिया का कौन सा खिलाड़ी मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट में टीम के प्लेइंग इलेवन में होगा और कौन उससे बाहर ये तो बाद में पता चलेगा. लेकिन, इतना अभी से तय हो चुका है कि उस टेस्ट में हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद रवि शास्त्री का RT-PCR टेस्ट भी पॉजिटिव आया है, जिसके चलते अब उन्हें 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. और, यही वजह है कि वो 10 सितंबर से शुरू हो रहे 5वें टेस्ट में भी टीम इंडिया के ड्रेसिंह रूम से दूर रहेंगे.

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों से मिली जानकारी के तौर पर कहा कि, ” रवि शास्त्री को फिलहाल 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा. इन 14 दिनों के अंदर उनके दो कोरोना टेस्ट होंगे और इन दोनों के नेगेटिव आने के बाद ही वो क्वारंटीन से बाहर आ सकते हैं.” इससे पहले BCCI ने एक बयान जारी कर बताया था कि भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है. इनमें मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल के नाम हैं. शास्त्री का फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने के बद इन सभी को आइसोलेट करने का फैसला किया गया था.