News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Jaipur: प्रधानमंत्री मोदी की पार्टी वर्करों को सलाह- अगले 25 सालों के लिए लक्ष्य हो निर्धारित


नई दिल्ली, । राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं को वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि दुनिया की उम्मीद भरी नजरें भारत पर टिकी हैं और भारत की जनता का भरोसा  भाजपा पर। प्रधानमंत्री  ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अगले 25 सालों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी। साथ ही जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए लगातार काम करने पर जोर दिया जो पार्टी को उम्मीद व भरोसे की नजर से देख रहे हैं।

‘भारत को ऊंचाई पर ले जाने को हैं अधीर, नहीं कर सकते आराम’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में  कहा, ‘दुनिया आज भारत को बहुत उम्मीदों से देख रही है। ठीक वैसे ही भारत में भाजपा के प्रति, जनता का एक विशेष स्नेह है। देश की जनता भाजपा को बहुत विश्वास से, बहुत उम्मीद से देख रही है। हमें आराम ही तो नहीं करना है। आज भी हम अधीर हैं, बेचैन हैं, आतुर हैं क्योंकि हमारा मूल लक्ष्य, भारत को उस उंचाई पर पहुंचाना है जिसका सपना देश की आजादी के लिए मर-मिटने वालों ने देखा था।’ प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘ देश की जनता की ये आशा-आकांक्षा हमारा दायित्व बहुत बढ़ा देती है।’

कांग्रेस पर प्रधानमंत्री का हमला

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय था जब लोगों का सरकार पर से विश्वास उठ गया था और न ही सरकार उस वक्त जवाबदेह थी। उन्होंने कहा ,’आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवार वाद ने देश का कितना भयंकर नुकसान किया है। परिवारवादी पार्टियों ने देश में भ्रष्टाचार को, धांधली को, भाई-भतीजा वाद को, इसी को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘2014 में लोगों ने नया इतिहास लिखने का फैसला लिया।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के आठ साल गरीबों के वेलफेयर, संतुलित विकास, सामाजिक न्याय व सुरक्षा के लिए रहा।’

पार्टी के विकास में योगदान देने वालों को प्रधानमंत्री ने किया नमन

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जनसंघ से लेकर हमारी जो यात्रा शुरू हुई और भाजपा के रूप में फली-फूली, पार्टी के इस स्वरूप को, उसके विस्तार को देखते हैं, तो गर्व तो होता ही है, लेकिन इसके निर्माण में खुद को खपाने वाली पार्टी की सभी विभूतियों को मैं आज नमन करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अगर सत्ताभोग ही करना होता तो भारत जैसे विशाल देश में कोई भी सोच सकता है कि इतना सारा मिल गया अब तो बैठो…लेकिन हमें ये रास्ता मंजूर नहीं है।’

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक के साथ शुरू हुई। बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर सिंह भंडारी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 19 से 21 मई तक जयपुर में चल रही है।