अबोहर : बीती रात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालेज रोड पर दबिश देकर क्रिकेट सटटा लगवा रहे तीन युवकों को भारी मात्रा में नगदी और सामान सहित काबू कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सज्जन सिंह ने बताया कि उनकी टीम के हवलदार इकबाल सिंह शुक्रवार शाम हनुमानगढ रोड़ पर गश्त कर रहे थे। उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि डीएवी कालेज के पीछे क्रिकेट बुकियों का गिरोह एक घर पर क्रिकेट सट्टे का काम कर रहा है।
जिस पर पुलिस टीम ने साउथ एवेन्यु गली नंबर 11 निवासी पियुष पुत्र राज कुमार के घर दबिश दी। तभी वहां से पियुष तथा पटेल नगर गली नंबर 12 निवासी कपिल सिडाना पुत्र अशोक कुमार और सिधू नगरी निवासी युवराज पुत्र संदीप मुंजाल को 15 मोबाइल फोन, 2 लैपटाप, एक्सटेंशन बोर्ड और 58 हजार की नगदी सहित काबू कर लिया।
सिटी नंबर 2 की पुलिस ने मामला दर्ज किया
सिटी नंबर 2 की पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकडे गए तीनों युवक शहर के प्रतिष्ठित परिवारों से संबंधित है जोकि पिछले 3 वर्षो से इस अवैध कारोबार से जुडे हुए है। इस गिरोह का मास्टर मांइड पियूष पुत्र राज कुमार है। जबकि कपिल इसका उसका मुख्य सहयोगी है जो कि चंडीगढ से लेकर राजस्थान तक नैटवर्क जोडकर यह कारोबार चला रहा है। जबकि युवराज कंप्यूटर आप्रेटर है और आनलाइन कंप्यूटर के माध्मय से सट्टा कारोबार को बढावा दे रहा है।
गौरतलब है कि अबोहर शहर क्रिकेट बुकियो से चारों से तरफ से घिरा हुआ है। अधिकतर बुकिऐ पिछले कुछ समय से अबोहर क्षेत्र को छोडकर चंडीगढ, मोहाली, जीरकपुर, पीर मछला रोड, साऊथ सिटी, सनराईज कलोनी, वीआईपी रोड़ तथा दिल्ली के रोहिनी, प्रीतमपुरा, गुडगांव आदि को अपना ठिकाना बनाए हुए हैं। अधिकतर युवा इस अवैध कारोबार मे संलिप्त हैं क्योंकि इस काम में वे प्रतिमाह 50 हजार से डेढ लाख तक कमाते हैं।