कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन दिन पहले हीरानगर के सैडा सोहाल में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि रंजन स्वैन शनिवार को हालात का जायजा लेने गांव पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा पार से आने वाले घुसपैठियों को पनाह देने वाले लोगों को भी कुचला जाएगा।
डीजीपी आरआर स्वैन ने कहा कि उनके साथ भी अब कड़ी सख्ती बरती जाएगी। हमारे सुरक्षा बाल ऐसे प्रयासों को नाकाम करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि लोग भी सतर्क रहें और ऐसी संदिग्ध गतिविधि देखने पर तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। डीजीपी ने कहा कि अब गिने चुने ही आतंकी रह गए हैं। अब चूहों की तरह जहां-तहां घुसने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाएंगे।
‘आतंक तो मारे ही जाएंगे, लेकिन…’
इससे पहले पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा था कि पाकिस्तान भाड़े के आतंकियों की घुसपैठ कराकर जम्मू-कश्मीर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में है। जम्मू में चार दिन में चार आतंकी हमले इसी षड्यंत्र की उपज है। डीजीपी ने चेतावनी दी कि ये आतंकी तो मारे ही जाएंगे, इनके स्थानीय मददगारों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। आतंकियों के ये सहयोगी अपने किए पर पछताएंगे कि आखिर क्यों उन्होंने दहशतगर्दों का साथ दिया।
जल्द कर ली जाएगी पहचान
डीजीपी ने कहा था कि पाकिस्तानी आतंकियों के लिए वहां कोई रोने वाला नहीं है, किंतु उनके मददगारों को यहीं रहना है और उन्हें ध्यान रखना है कि उनका परिवार है, बच्चे हैं और जमीन-जायदाद भी। उन्होंने कहा कि कुछ राष्ट्रविरोधी तत्व चंद पैसों और नशे की पूर्ति के लिए आतंकियों की मदद कर रहे हैं। ऐसे तत्वों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।