- केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 28 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम समर्पित करते हुए इनकी आधारशिला रखेंगे. मंत्री 28 सितंबर यानी कल जेड मोड़ और जोजिला सुरंग की समीक्षा और निरीक्षण करेंगे. एस्केप टनल की लंबाई (खुदाई पूरी) 6.5 किमी है और जेड-मोड़ मेन टनल की लंबाई 6.5 किमी है. जेड-मोड़ टनल सोनमर्ग पर्यटन शहर को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
केंद्र सरकार कश्मीर में बेहतर कनेक्टीविटी और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई सड़क प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है. सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी सोमवार को इन प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही, मंगलवार को वो जोजिला और जेड मोड़ टनल का निरीक्षण भी करेंगे, जिससे श्रीनगर और कारगिल (लद्दाख) के बीच ऑल वेदर रॉड (All Weather Road) शुरू हो सकेगी.
‘खुल सकेगा हर मौसम के लिए रास्ता’
जोजिला टनल के निर्माण के साथ ही श्रीनगर, द्रास, करगिल और लेह के बीच हर मौसम के लिए रास्ता खुल जाएगा. अभी साल में 6 महीने यह मार्ग बंद होता है. इस टनल का काम पूरा होने के बाद लद्दाख से कश्मीर ( Ladakh to Kashmir ) के बीच दूरी तय करने में तीन घंटे 15 मिनट की कमी आएगी.