- 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई है. रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग कर दी.
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ में आज भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. लगातार 15 दिनों से चल रहे तलाशी अभियान में आज एक बार फिर भाटा धुरियन वन क्षेत्र (Bhata Dhurian Forest Area) में गोलीबारी शुरू हो गई है. दरअसल रविवार को पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग (Firing) कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी के लिए सेना तैयार नहीं थी, जिसके कारण सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए एक पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकी की मौत हो गई. इसके अलावा तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले 11 और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में हुए मुठभेड़ के तहत नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को हुई फायरिंग से पहले सेना द्वारा गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को ठिकाने की पहचान करने भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था. प्रवक्ता के अनुसार पुलिस और सेना दल जब मुस्तफा के साथ ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू दी. जिसमें सेना के एक जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.’