News TOP STORIES नयी दिल्ली

Awantipora में सुरक्षाबलों ने किया आतंकी संगठन Hizbul Mujahideen के ठिकाने का भंडाफोड़


 अवंतीपोरा: जम्मू-कश्मीर में अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने का भंड़ाफोड़ किया है. सुरक्षाबलों ने त्राल में सीर, पस्तूना इलाके के जंगल में आतंकियों के ठिकाने का पता लगा लिया है.

बता दें कि बुधवार को 42 राष्ट्रीय राइफल (RR) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ज्वाइंट टीम ने त्राल के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने को खोज निकाला और नष्ट कर दिया.

जान लें कि अवंतीपोरा में त्राल के जंगल में मौजूद आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने की लंबाई 5 फीट, चौड़ाई 7 फीट और ऊंचाई 4 फीट थी. सुरक्षाबलों से छिपने के लिए आतंकी इस जगह का इस्तेमाल कर रहे थे. यहां खाने-पीने और रहने की सुविधा थी.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के इस ठिकाने से बर्तन और खाने का सामान समेत अन्य कई चीजों को बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने बरामद हुई चीजों को सीज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.