Latest News नयी दिल्ली

Jammu-Kashmir: BJP नेता अनवर खान के घर आतंकी हमला, गार्ड की मौत


जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से एक और आतंकी हमले (Terrorist Attack) की खबर सामने आई है. इस बार ये हमला श्रीनगर के नवगाम में हुआ है जिसमें बीजेपी नेता अनवर खान को निशाना बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक हमला अनवर खान के घर पर किया गया है जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई है.

दरअसल पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि हमले में एक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है.हालांकि अब खबर आ रही है कि उस गार्ड की मौत हो गई है. इससे पहले बारामुला जिले के सोपोर (Sopore) में सोमवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने ब्लॉक विकास परिषद (BDS) के एक सदस्य और उनके निजी सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया था कि सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे अज्ञात बंदूकधारी सोपोर नगर पालिका परिसर में घुस गए और निर्दलीय बीडीसी सदस्य रियाज अहमद और उनके सुरक्षाकर्मी शफकत अहमद को गोली मार दी. उन्होंने कहा कि रियाज और शफकत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त परिषद की बैठक चल रही थी.

अधिकारियों ने कहा कि आतंकी हमले में एक अन्य सदस्य शमशुद्दीन पीर भी घायल हो गए. पीर की जांघ में गोली लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कुमार ने सुरक्षा प्रदान किए गए व्यक्तियों की निजी सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मियों को हमले के दौरान लापरवाही बरतने संबंधी जांच लंबित रहने तक निलंबित रखने के निर्देश दिए हैं.