Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Japan: डैमेज कंट्रोल की कोशिश में PM फुमियो ने मंत्री केन्या अकीबा को किया बर्खास्त


टोक्यो,  जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने दो महीने में अपने चौथे मंत्री को मंगलवार को पद से बर्खास्त कर दिया है। पीएम फुमियो की इस कवायद को घोटालों से घिरे मंत्रिमंडल की साख बचाने के रूप में देखा जडा रहा है। फुकुशिमा और अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के प्रभारी मंत्री केन्या अकीबा थे। उन पर राजनीतिक और चुनावी फंड के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। साथ ही यूनिफिकेशन चर्च के साथ उनके संबंध होने की बात भी सामने आई है।

‘किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया’

अकीबा ने पीएम किशिदा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने बड़ा निर्णय लिया है और अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने दोहराया कि जिन मुद्दों के लिए उनकी आलोचना की गई है उनके संबंध में उन्होंने कभी भी किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

अटक सकता था बजट विधेयक

किशिदा ने अकीबा की जगह पूर्व पुनर्निर्माण मंत्री हिरोमिची वतनबे को मंत्रिमंडल में जगह दी है। अकीबा की बर्खास्तगी नहीं करने पर आगामी संसदीय कार्य में प्रमुख बजट विधेयक पर रोड़ा अटक सकता था। इसमें जापान की स्ट्राइकिंग कैपेबिलिटी को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जाने वाला भारी रक्षा खर्च शामिल था।

‘मंत्रियों की नियुक्ति के लिए पीएम जिम्मेदार’

जापान की मख्य विपक्षी कॉन्स्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जून अजूमी ने धीमे निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा की आलोचना की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि चार मंत्रियों की बर्खास्तगी बहुत अधिक हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री किशिदा को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।