- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन 2021 की आंसर-की अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है. उत्तर कुंजी के साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है.
JEE Main Session 4 Answer Key: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन के चौथे सेशन की आंसर-की जारी कर दी गई है. JEE मेन्स 2021 सेशन 4 को 26 अगस्त और 2 सितंबर के बीच आयोजित किया गया था. देश भर के कई अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा रोज दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी. एनटीए ने उम्मीदवारों को 8 सितंबर (सुबह 10 बजे) तक प्रोविजनल जेईई मेन आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की अनुमति दी है.
प्रोविजनल आंसर-की पर 8 सितंबर तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और प्रोविजनल JEE मेन 2021 सेशन 4 आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर-की को 8 सितंबर की सुबह 10 बजे तक चैलेंज कर सकते हैं हालांकि प्रोसेसिंग फीस का ऑनलाइन भुगतान सुबह 11 बजे तक किया जा सकता है.
NTA जल्द फाइनल JEE मेन सेशन 4 आंसर-की जारी करेगा
उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद, एनटीए फाइनल JEE मेन सेशन-4 आंसर-की 2021 और परिणाम व जेईई मेन कट ऑफ अंक जारी करेगा. जेईई मेन परिणाम में पर्सेंटाइल स्कोर, उम्मीदवारों की अखिल भारतीय रैंक और ओवर ऑल JEE मेन कट-ऑफ 2021 की डिटेल्स होंगी.