Latest News करियर

JEE Main 2021 Result: आज जारी होगा जेईई मेंस 2021 सेशन 4 का रिजल्ट,


  •  जेईई मेंस के रिजल्ट का इंतजार आज यानी 13 सितंबर 2021 को खत्म हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेंस परीक्षा के चौथी सेशन का रिजल्ट जारी हो सकता है। बता दें कि जेईई एडवांस्ड के लिए आप से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि मेंस का रिजल्ट (JEE Main 2021 Result) जल्द घोषित कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इस साल कोरोनावायरस की वजह से जेईई मेंस परीक्षा 4 सेशन में आयोजित की गई है। पहले सेशन का आयोजन फरवरी महीने में हुआ था वही दूसरा सेशन मार्च महीने में आयोजित किया गया था। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अप्रैल सेशन वाली परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में 20 से 27 जुलाई तक किया गया था। इसके बाद चौथे सेशन का आयोजन अगस्त महीने में हुआ। अब इसके रिजल्ट और ऑल इंडिया रैंकिंग (JEE AIR 2021) का इंतजार किया जा रहा है।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

3: अब Through Application and password या Through Application and date of birth के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।

5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

6: अब इसे चेक कर लें।

7: भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें।