नई दिल्ली, । JEE Main 2022: जेईई मेंस परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) जल्द ही जेईई मेंस 2022 परीक्षा की तारीख आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी। वहीं अगर, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तिइसी सप्ताह जारी हो सकती है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एग्जाम डेट सहित पूरा शेड्यूल देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करते रहें।
JEE Main application form 2022: जेईई मेंस एप्लीकेशन फॉर्म जारी होने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
जेईई मेंस एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, जेईई मेन 2022 पंजीकरण पूरा करें। आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें। आवेदन पत्र में विवरण भरें।विनिर्देश के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरों को अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। जेईई मेंस 2022 पंजीकरण फॉर्म का पूर्वावलोकन करें और जमा करें। इसके बाद प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।