दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में जलाकर मार डाली गई अंकिता के घर बुधवार को सत्ता पक्ष के सांसद-विधायक पहुंचे। अंकिता की मौत के बाद स्वजनों को ढांढ़स बंधाने के लिए बुधवार की सुबह सिंहभूम लोकसभा सीट से सदस्य गीता कोड़ा पहुंचीं। उनके जाने के बाद बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम भी आए और घटना पर दुख जताया। गौरतलब है कि मंगलवार को ही सत्ता पक्ष (कांग्रेस और झामुमो) के विधायक रायपुर शिफ्ट हुए हैं। दुमका में हुए इस वीभत्स हादसे के बाद से भाजपा हेमंत सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है।
लोबिन बोले- मुख्यमंत्री को आकर सुध लेनी चाहिए थी
अंकिता के घर पहुंचे बोरियो के झामुमो विधायक ने जहां एक ओर पीडि़त परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की, वहीं अपनी ही सरकार के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। बुधवार को अंकिता सिंह के स्वजनों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी यहां आना चाहिए था और परिवार वालों की सुध लेनी चाहिए थी। लोबिन ने कहा कि सरकार ने मदद की तौर पर 10 लाख रुपये उपलब्ध कराए हैं। आगे प्रशासन अपना काम कर रहा है। इस सवाल पर कि क्या वह सरकार के प्रतिनिधि बनकर आए हैं के जवाब में उन्होंने कहा कि आपको जो समझना है, समझें। हम सरकार में हैं और यह सरकार चलती रहेगी।
इस सवाल पर कि वह विधायकों के साथ छत्तीसगढ़ क्यों नहीं गए, के जवाब में लोबिन ने कहा कि जिसको जहां जाना है जाएं, हम क्यों जाएंगे? अगर रणनीति तय करने गए हैं तो मेरा मानना है कि वह झारखंड में ही तय होनी चाहिए। कहा कि हम हर बात अपने भतीजे की मानें, यह जरूरी तो नहीं है। हम सरकार का विरोध नहीं करते, बल्कि आईना दिखाने का काम करते हैं।
गीता कोड़ा बोलीं, विपक्ष का काम है इल्जाम लगाना
इधर, अंकिता के स्वजनों से मिलकर सिंहभूम की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने भी घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन घटना को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती गई है। जिला प्रशासन ने तमाम प्रयास किया है और आगे भी सरकार और प्रशासन गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए एसआइटी का गठन कर जांच कराई जा रही है। परिवार को न्याय मिलेगा। वहीं अबतक सत्ता पक्ष की ओर से किसी के पीडि़ता के घर नहीं पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है इल्जाम लगाना और वह कुछ भी इल्जाम लगा सकते हैं। विपक्ष बे-सिर पैर का इल्जाम लगा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतका के स्वजनों को त्वरित न्याय मिलेगा। इसके लिए तमाम निर्देश दिए गए हैं।