बोकारो/जामताड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संविधान, जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रचार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि आजकल राहुल गांधी संविधान की प्रति लेकर ओबीसी की रट लगाए हैं। ओबीसी को आरक्षण देने के लिए जब मंडल कमीशन (Mandal Commission) की रिपोर्ट आई थी, तब उनकी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) प्रधानमंत्री थीं। उन्होंने रिपोर्ट लागू नहीं की। राहुल गांधी बताएं कि उनकी दादी ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू की?
बोकारो के कसमार में एनडीए समर्थित प्रत्याशी डॉ. लंबोदर महतो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा। कहा, हेमंत सोरेन की सरकार ने जनता के साथ बहुत बड़ा छल किया। हेमंत सरकार के पांच साल में गरीब और गरीब हो गया। रोजगार पर ध्यान नहीं दिया गया। दोनों हाथों से झारखंड को लूटने का काम किया गया और परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान की प्रति लेकर ओबीसी की रट लगा रहे हैं लेकिन जब उनकी दादी इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं तो उन्होंने मंडल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं किया। नड्डा ने हेमंत सोरेन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।
‘हेमंत को जेल से नहीं मिली छुट्टी…’
उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 236 करोड़ के जमीन घोटाले के आरोपित हैं। अभी तक उनको जेल से छुट्टी नहीं मिली है, जमानत पर बाहर हैं। हेमंत सोरेन की छल-कपट वाली सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।