Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोयंबटूर के मंदिर में वायरस ‘कोरोना’ की मूर्ति स्थापित,


  • कोयंबटूर, । कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत के कोयंबटूर स्थित एक मंदिर में बुधवार को घातक वायरस ‘कोरोना’ को भगवान के रूप में पूजा गया और प्रार्थना की गई। यहां के कामतचीपुरी अधनम (Kamatchipuri Adhinam) मंदिर में इस उम्मीद के साथ पूजा की जा रही है कि महामारी से दुनिया को निजात मिल सकेगी। मंदिर के प्रबंधक आनंद भारती (Anandbharathi K) ने कहा, ‘हिंदू धर्म में अलग-अलग भगवान को विभिन्न कामों के लिए पूजा जाता है। उदाहरण के लिए भगवान ब्रह्मा सृष्टि के रचयिता, भगवान विष्णु दुनिया के जगत के पालन हार और भगवान शिव संहार के देवता माने जाते हैं वैसे ही कोरोना वायरस से संक्रमण फैल रहा है। हम देवी के रूप में वायरस की पूजा कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि यह बीमारी के असर और संक्रमण के फैलने पर रोक लगाए। ‘