Latest News झारखंड रांची राष्ट्रीय

Jharkhand: बहरागोड़ा ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड में IT की रेड,


बहरागोड़ा, झारखंड के पश्चिम सिंहभूम स्थित बहरागोड़ा प्रखंड के गोहलामुड़ा में स्थापित ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड में सोमवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग का छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 10 छोटी गाड़ियों में सवार विभाग के पदाधिकारी पहुंचे और कंपनी में प्रवेश कर जांच-पड़ताल कर रहे हैं। कंपनी का मुख्य गेट बंद है और सभी कर्मचारियों का अंदर ही मोबाइल जप्त कर लिया गया है।

सूचना के मुताबिक कंपनी के सभी कर्मचारी अंदर ही हैं। कंपनी से किसी को निकलने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को प्रवेश करने दिया जा रहा है।

कंपनी के खिलाफ ग्रामीण कर चुके हैं आंदोलन

फिलहाल, विस्तृत रिपोर्ट नहीं मिल पाई है। ज्ञात हो कि उक्त कंपनी द्वारा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाए जाने को लेकर भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। इसको लेकर जयपुरा में भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीणों की सभा भी हुई थी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य कई वरीय नेता शामिल हुए थे।