श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर जाहिर कर दिया है कि वह हमारा अच्छा पड़ोसी नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हाल ही में शुरू की गई श्रीनगर-शारजाह उड़ानों को पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र से गुजरने से रोक दिया है। अब श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को उदयपुर और अहमदाबाद से होते हुए जाना होगा। इससे सफर डेढ़ घंटा लंबा तो होगा ही यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने उड़ानों को अपने क्षेत्र से गुजरने के लिए मना कर सीधे-सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ान मानदंडों का उल्लंघन किया है। आपको जानकारी हो कि श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू की गई इस हवाई सेवा का सबसे अधिक लाभ कश्मीर के लोगों को हाे रहा था। पाकिस्तान के मना करने के बाद शारजाह के लिए जाने वाले हवाई जहाज उदयपुर, अहमदाबाद और ओमान से होकर जाएंगे। इससे हवाई यात्रा लंबी भी होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भी पाकिस्तान के इस फैसले के बारे में जानकारी मिल गई है।
यह विवाद गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 23 अक्टूबर को जम्मू-श्रीनगर दौरे केे दौरान इस हवाई सेवा का शुभारंभ करने के साथ ही शुरू हो गया था। हालांकि विवाद के बीच भी श्रीनगर-शारजाह के बीच चार उड़ानें भरी गई। पाकिस्तान इस बात से खफा था कि भारत सरकार और दुबई के बीच समझौते के बाद श्रीनगर-शारजाह हवाई सेवा सीधे तौर पर शुरू कर दी जबकि पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने से पहले पाकिस्तानी प्रशासन से अनुमति इसकी नहीं ली गई। भारत सरकार ने यह हवाई सेवा एयरलाइन गो फर्स्ट के सहयोग शुरू की है। गो फर्स्ट श्रीनगर-शारजाह के बीच एक सप्ताह में चार फ्लाइट्स का संचालन कर रही है।





