Post Views:
701
जम्मू-कश्मीर
(Jammu & Kashmir) में बारामूला जिले (
Baramulla district) के नूरबाग इलाके में गुरुवार- शुक्रवार की रात को लगी आग
(FIRE) में कई मकान जलकर खाक हो गए. आर्मी (Indian Army) ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्पांस किया और घटनास्थल पहुंचकर आग को नियंत्रण में लाईं. सेना रात 2 बजे इस आग पर काबू पा सकी .जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग में आग लगने की घटनाइस हादसे में कम से कम 6 लोग घायल हो गए और 170-200 लोग प्रभावित हुए हैं.
सेना के प्रवक्ता ने कहा, कल रात इंडियन आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के नूरबाग में आग लगने की घटना को तुरंत रेस्पांस किया और आग पर रात 2 बजे नियंत्रण पा लिया. कम से कम 6 लोग आग में घायल हो गए. कुल 170-200 लोग प्रभावित हुए हैं. मदद का काम जारी है.