- जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Former Chief Minister and PDP Chief Mehbooba Mufti) की मां गुलशन नजीर आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के सामने पेश हुईं. इस दौरान उनके साथ महबूबा मुफ्ती भी मौजूद थी. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार यानी 6 अगस्त को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां को नोटिस जारी किया था. नज़ीर जम्मू-कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पत्नी हैं.
मुफ्ती ने बताया था कि नोटिस उनकी मां गुलशन नजीर को भेजा गया है और उन्हें 18 अगस्त को ED के श्रीनगर कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. वहीं महबूबा मुफीत के नेतृत्व वाली पीडीपी ने इस घटनाक्रम को लेकर ED की आलोचना भी की थी और कहा था कि यह कोई संयोग नहीं है कि जब भी पार्टी जम्मू-कश्मीर पर केंद्र की नीति के खिलाफ विरोध दर्ज करती है तो उसे समन भेजा जाता है.