News TOP STORIES नयी दिल्ली

J&K: सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े लश्कर के दो आतंकी, बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन करके लश्कर से जुड़े आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से लश्कर से जुड़े कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. यह गिरफ्तारी मध्य कश्मीर के बड़गाम ज़िले में हुई है.

आतंकियों के लिए ठिकाने बनाने और हत्यारों की सप्लाई में मदद करते थे

पुलिस ने मुताबिक, एक पुख्ता जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप, सेना की 53 RR और 43 Bn सीआरपीएफ ने बड़गाम के हाई हामा और हूमहामा इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी के दौरान लश्कर से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो श्रीनगर और बड़गाम में लश्कर के आतंकियों के लिए ना सिर्फ ठिकाने बनाने में मदद करते थे, बल्कि हत्यारों की सप्लाई और निशाने की रेकी करने में भी मदद करते थे.

पकड़े गए लोगों की पहचान आकिब अहमद वाणी और आदिल मंज़ूर मीर के तोर पर हुई है और इनके कब्ज़े से आतंकी संगठनो के पोस्टर, बैनर और अन्य सामान भी मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवा सोशल मीडिया के ज़रिए सरहद पार बैठे आतंकी कमांडरों के साथ सीधे संपर्क में थे.

नए लड़कों को आतंकी बनाने की फिराक में थे दोनों आतंकी

यह दोनों आने वाले दिनों में नए लड़कों को आतंकी बनाने के लिए आतंकी हैंडलर्स के साथ जोड़ने की तयारी में थे और कई नए लड़कों को पहले से ही इस काम के लिए चुन लिया गया था, लेकिन इससे पहले ही ये लोग पुलिस के हाथे चढ़ गए.

इस मामले में बड़गाम में कई धाराओं में एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस को आतंकी ठिकानों के बारे में भी जानकरी मिली है, जिन्हें जल्द ही तहस नहस कर दिया जाएगा.