- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में कोर्स के स्ट्रक्चर को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल इंजिनियरिंग के पाठ्यक्रम में नए पेपर को जोड़ा गया है. इसी में ‘काउंटर टेररिज्म यानि आतंकवाद विरोध’ का एक नया विषय रखा गया. अस पेपर में छात्रों को आतंकवाद से निपटने का तरीका पढ़ाया जाएगा और इसमें बताया जाएगा कि दुनिया में टेरेरिज्म को रोकने में विश्व शक्तियां क्या भूमिका निभाती है.
वहीं दूसरी पेपर में धार्मिक आतंकवाद के मसले पर ये कहा गया है कि ‘इस्लामिक जिहादी आतंकवाद’ ही ‘कट्टरवादी धार्मिक आतंकवाद’ का एकमात्र रूप है. वहीं अब इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकपा के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर आपत्ति जकाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक 17 अगस्त को यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पेपर के सिलेबस पर मुहर लगा दी गई है. जेएनयू में दोहरी डिग्री वाले प्रोग्राम के तहत इंजीनयरिंग के छात्रों को इनटरनेशनल रिलेशन भी पढाए जाते हैं. इसी में “काउंटर टेररिज्म” का एक नया सबजेक्ट रखा गया है. हालंकि ये पेपर ऑप्शनल ही रखा गया है लेकिन इसके सिलेबस के कंटेंट को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसमें इंजीनयरिंग के छात्रों को ये पढ़ाया जाएगा कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाए और इसमें विश्व शक्तियों की भूमिका क्या हो?





