जोधपुर, । राजस्थान के जोधपुर में ईद के एक दिन पहले सोमवार रात को झण्डे लगाने को लेकर हुई हिंसा के बाद अभी तनाव बरकरार है। लोगों में भय है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला होने के कारण जल्द से जल्द हालात सामान्य करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उपद्रव को लेकर सरदारपुरा पुलिस थाने में 14 एफआईआर (प्रथम सूचना रिर्पोट) दर्ज हुई हैं, जिनमें 250 लोगों को आरोपित बनाया गया है। 18 उपद्रवियों को नामजद किया गया है। मंगलवार दोपहर से लेकर बुधवार तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपद्रव में 18 लोगों को चोट आई है, जिनमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल है। इन सभी का मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज जारी है।
सरकार के तीन मंत्री हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के प्रमुख लोगों के साथ बातचीत कर हालात सामान्य बनाने में जुटे हैं। सर्किट हाउस में शांति समिति की बैठक भी हुई। शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला, गृहराज्यमंत्री राजेन्द्र यादव और तकनीकी शिक्षा डॉ.सुभाष गर्ग प्रमुख लोगों से बातचीत करने के साथ ही मोहल्लों में जाकर लोगों से मिले। मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। उदयपुर दौरे पर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को तीनों मंत्रियों ने फीडबैक दिया। गहलोत ने उपद्रवियों से सख्ती निपटने के निर्देश दिए हैं। उधर शहर के दस पुलिस थानों में बुधवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। ड्रोन से हालात पर निगरानी रखी जा रही है। जिला कलक्टर हिंमाशु गुप्ता का दावा है कि हालात शीघ्र ही समान्य हो जाएंगे ।