नई दिल्ली, : बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से एक-एक कर सेलेब्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं। 18 जून को सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई थी। तो वहीं आज 24 जून को एक्टर कबीर दुहन सिंह ने सात फेरे लिए।
साउथ एक्टर कबीर दुहन सिंह ने की शादी
24 जून को साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर कबीर दुहन सिंह ने शादी रचाई। सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। इस फोटोज में एक्टर अपनी दुल्हन सीमा के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है।
इसी के साथ मैचिंग पगड़ी कैरी की। तो वहीं एक्टर की वाइफ सीमा चहल रेड कलर के लहंगे में नजर आ रही है, जिसपर गोल्डन जरी वर्क किया गया था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और डबल दुपट्टे कैरी किए थे, जिनमें से एक उन्होंने साइड में ड्रेप किया हुआ था और दूसरा सिर पर लिया हुआ था। लाल चूड़ा, नथ, मांगटीका, हैवी ज्वेलरी और सटल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करते हुए वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
अपनी बारात में खूब नाचे एक्टर
अपनी शादी की खुशी में एक्टर खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। जैसे ही एक्टर बारात लेकर पहुंचे तो उन्होंने ढोल की बीट पर खूब डांस किया। वरमाला के समय दोनों कपल बड़े ही खुश नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक, इस कपल ने फरीदाबाद के एक होटल में परिवार वालों और दोस्तो के बीच शादी रचाई है।
कौन हैं एक्टर की दुल्हनिया
कबीर दुहन सिंह की पत्नी का नाम सीमा चहल है। वह हरियाणा की रहने वाली हैं और पेशे से एक टीचर हैं। कबीर दुहन ने सीमा के बारे में बताया था कि, ‘जब मैं सीमा से मिला तभी मुझे लगा कि यही हैं जो मुझे और मेरे परिवारवालों को बेहतर ढंग से समझ सकती हैं और संभाल भी सकती हैं। हालांकि वो बहुत ही साधारण परिवार से आती है जहां उनके यहां कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करता।
कबीर दुहन का फिल्मी करियर
कबीर दुहन सिंह ने 2015 में तेलुगु फिल्म ‘जिल’ से अपनी शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘सरदार गब्बर सिंह’, ‘वेदालम’ और ‘शंकुतलम’ जैसी फिल्मों काम किया है। एक्टर की आने वाली फिल्मों की बात करें, तो उनके पास कई तमिल और तेलुगु प्रोजेक्ट्स हैं।