कैथल, । अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू नहीं होने के चलते किसानों ने सोमवार को सुबह अतिरिक्त अनाज मंडी में जाम लगा दिया। उन्होंने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके चलते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
सरकार और अधिकारियों पर जानबूझ कर किसानों को परेशान करने का आरोप
किसान नेता होशियार गिल, भाकियू के जिलाध्यक्ष महावीर नरड़ ने कहा कि सरकार की ओर से गेहूं खरीद के लिए एक अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन 10 अप्रैल तक भी मंडियों में खरीद शुरू नहीं हुई। सरकार और अधिकारी जानबूझ कर किसानों को परेशान कर रहे हैं। पहले ही किसान वर्षा के प्रकोप के चलते नुकसान में हैं और अब मंडियों में खरीद नहीं होने से उनका नुकसान हो रहा है।
किसानों ने दी मंडियां बंद करने की चेतावनी
जाम की सूचना पर डीएसपी रविंद्र सांगवान मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। इससे पहले मार्केट कमेटी के सचिव बसाऊ राम ने किसानों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह खरीद करवाने की बात पर अड़े रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी खरीद शुरू नहीं करवाई गई तो वह मंडियों को बंद कर देंगे।