- मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस राजनीतिक, सामाजिक और लगभग हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती जा रही हैं। हालांकि, जहां एक्ट्रेस को कुछ लोगों का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। तो वहीं, उनको भारी संख्या में ट्रोल भी किया जा रहा है। कंगना के पोस्ट्स को देखकर लोग मानते हैं कि वो बड़ी बीजेपी (BJP) सपोर्टर हैं। इसलिए सिर्फ उनके ही पक्ष में बात रखती है। एक्ट्रेस के लेटेस्ट ट्वीट ने फैंस की शंका को सच्चाई में बदल दिया है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत पर कंगना उनपर फिर से बरसती देखी गई हैं।
कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट ट्वीट (Kangana Ranaut Latest Tweet) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को खून की प्यासी ताड़का बता दिया है। साथ ही उनपर जमकर निशाना साधती देखी गई हैं। कंगना लिखती हैं,’यह भयानक है। हमें गुंडई को मारने के लिए सुपर गुंडई की जरूरत है। वह एक बेपनाह राक्षस की तरह है। अपने मोदी जी को वश में करने के लिए कृपया 2000 की शुरुआत से अपने विराट को दिखाओ।’
कंगना रनौत के इस ट्वीट को लेकर एक बार फिर ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। बीजेपी सपोर्टर्स एक्ट्रेस को समर्थन दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कंगना को गुंडई फैलाने की सलाह देने पर आरोपी बता रहे हैं। लोग एक्ट्रेस के ट्वीट को गुजरात दंगों से जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंगना सीधे तौर पर गुजरात दंगों के लिए मोदी को जिम्मेदार मान रही हैं और हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं। ट्रोलर्स का ये भी कहना है कि नकारात्मकता फैलाने के लिए कंगना का ट्विटर अकाउंट जल्द से जल्द सस्पेंड किया जाना चाहिए।
कंगना रनौत ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में टीएमसी (TMC) की जीत पर आपत्ति जताई थी। और ट्वीट कर लिखा था,’बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं। जैसे ट्रेंड दिख रहा है उससे तो यही लग रहा है कि वहां हिन्दू बहुमत में नहीं हैं। आंकड़ों के अनुसार भारत में बंगाली मुस्लिम सबसे गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रह है’।