News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kanjhawala Death: ड्यूटी में लापरवाही पर 25 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, जिला लाइन भेजा गया


नई दिल्ली, सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला केस में लापरवाही बरतने के मामले में 25 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। रोहिणी जिले में तैनात विभिन्न रैंकों के करीब 25 पुलिसकर्मियों को सजा के तौर पर डिस्ट्रिक्ट लाइन भेजा गया है।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि हाल ही में 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और उन्हें जिला लाइन भेजा गया था। लगभग 12 और पुलिसकर्मियों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।

इनके खिलाफ मिली शिकायतें

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में डीसीपी द्वारा जिन 25 पुलिस कर्मियों को जिला लाइन भेजा गया है, उनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुईं। गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठन किया था।

समिति इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट देगी। शालिनी सिंह 2 और 3 जनवरी की दरमियानी रात 12 बजे घटनास्थल पर डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और उनके कर्मचारियों के साथ पहुंची। जहां पर महिला को कथित तौर पर कार सवारों ने घसीटा था, वहां के 12 किमी के एरिया में उन्होंने चक्कर लगाया। पुलिस सूत्र ने कहा कि जांच के दौरान, सिंह ने इस घटना में लगभग 12 पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की पहचान की।