Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर राष्ट्रीय लखनऊ

Kanpur : सपा विधायक इरफान सोलंकी के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान के तीन करोड़ के पांच फ्लैट जब्त


कानपुर, सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंगस्टर साथियों की संपत्तियां जब्त करने के क्रम में शनिवार को पुलिस ने सिविल लाइन में तीन करोड़ रूपये कीमत वाले पांच फ्लैट सील किए हैं। वहीं पुलिस शौकत व उसकी चार फर्मों के खाते सील करने के लिए बैंक को रिपोर्ट भेजेगी। ताकि खातों से रकम निकासी न हो सके।

जाजमऊ डिफेंस कालोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए विधायक ने गुर्गों से वहां बनी झोपड़ी में बीते सात दिसंबर को आग लगवा दी थी। जिसमे विधायक और उनके भाई को नामजद करते हुए अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में फरारी काटने के दौरान विधायक ने फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा की थी। इसमें विधायक, उसके भाई रिजवान, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान समेत पांच पर गैंगस्टर लगी थी।

गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने 150 करोड़ की संपत्तियां चिन्हित की थीं। जिसमे पहले चरण में 27 संपत्तियां जब्त की जाने हैं। शुक्रवार से संपत्तियां जब्त करने की कारवाई शुरू हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने जाजमऊ हिलाल कंपाउंड में दो अपार्टमेंट में 27 फ्लैट और निर्माणाधीन अपार्टमेंट समेत 25 करोड़ की संपत्ति जप्त की थी।

इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन पहुंची जहां एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार और एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान की अगुवाई में 50 वर्ग गज जमीन पर बने 5 फ्लैट हैंं। इनकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है यह फ्लैट शौकत पहलवान के बेटे शेखू ने बनवाए हैं।

जांच अधिकारी ने बताया की शौकत अली के साथ उसकी फर्म सारा बिल्डर्स, एसए बिल्डर्स, बादशाश बिल्डर्स व एक अन्य फर्म के खातों को सील करने के लिए संबंधित बैंकों को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि उनसे नकदी निकासी ना हो सके। इन पांचों खातों में करीब 19 लाख रुपए की रकम बताई जा रही है। फ्लैट में अस्थाई रूप से रहने वाले दो परिवारों को पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखाया।