Latest News उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने सीएम योगी को लिखा पत्र,


  1. Kanpur, : कोरोना वायरस संक्रमण का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कानपुर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। पत्र लिखकर बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पहले से ही तैयारी करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।

घर, एंबुलेंस या अस्पतालों में मरीज तोड़ रहे है दम: सत्यदेव पचौरी

मीडिया खबरों के मुताबिक, बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी ने गुरुवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पहले से ही तैयारी करने के निर्देश देने का आग्रह किया है। सांसद ने कानपुर जिले में कोविड-19 के मरीजों को ठीक से इलाज न मिलने का जिक्र करते हुए कहा कि रोगियों को समय से उपचार नहीं मिल पा रहा है और वह अपने घर, एंबुलेंस या अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे हैं