कानपुर, शहर में नई सड़क पर उपद्रव के बाद माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। इंटरनेट मीडिया पर सोशल प्लेटफार्म पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों को पुलिस ने पकड़ना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले पुलिस ने दो दिन पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव लाला को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को गिरफ्तार व्यक्ति वेब मीडिया से जुड़ा बताया जा रहा है।