Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य

Monkeypox Outbreak: मंकीपॉक्स वायरस और मचा सकता है तबाही, WHO ने बताई ये वजह


जिनेवा, । मंकीपॉक्स संक्रमण में वृद्धि के बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक, टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने प्रभावित देशों से बुधवार को एक संबोधन में प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह किया। मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) सहित दुनियाभर के बड़े स्वास्थ्य संगठनों ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ इस बीमारी को गंभीरता से ले रहा है और मंकीपॉक्स वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है।

टेड्रोस ने ट्वीट कर बताया, ’29 देशों से 1,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, जहां यह बीमारी स्थानिक नहीं है, इन देशों में अब तक कोई मौत नहीं हुई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) प्रभावित देशों से प्रकोप को नियंत्रित करने और आगे प्रसार को रोकने के लिए सभी मामलों और संपर्कों की पहचान करने का आग्रह करता है।’