Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Kapil Mishra News: भाजपा नेता कपिल मिश्रा को मिली जान से मारने की धमकी


नई दिल्ली, भाजपा नेता कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी कपिल मिश्रा ने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस मामले में कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है कि किसने यह काम किया है।

 

कपिल मिश्रा को यह धमकी किसी ने मेल कर दी है। इसमें यह लिखा हुआ है कि कपिल मिश्रा आतंकवादी तुमको ज्यादा दिन तक जीने नहीं देंगे। इसके साथ ही यह भी कहा है कि मेरे आदमी ने मारने की प्लानिंग कर रखी है। इस मेल में गोली मारने की धमकी सीधे तौर पर भाजपा नेता को दी जा रही है। यह मेल किसी अकबर आलम नाम के शख्स की है। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि किस कारण से यह धमकी दी गई है। धमकी देने वाला भी अभी अपनी पहचान उजागर नहीं कर पाया है।