नई दिल्ली, । करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री है, जो अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है। कभी अपने लुक्स से, तो कभी अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स को लेकर वह हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अपने पोस्ट से फैंस को चौंकाती रहती हैं। हाल ही में करीना ने एक और वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपने बच्चों को ‘मॉन्सटर’ बताती हुईं दिख रही हैं। उनका यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
करीने ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीकेंड प्लान बताते हुए एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में करीना ने कहा- ‘हैलो फ्रेंड्स, मेरे बच्चे पूरी तरह मॉन्सटर हैं। खास तौर पर तैमूर। लेकिन आज मैं उन्हें दिखाने जा रही हूं कि असली मॉन्सटर कौन है। इतना कहते हुए करीना इंस्टाग्राम का नया फिल्टर ऑन कर देती है, जो उन्हें एक मॉन्सटर की तरह दिखाता है।’
आगे करीना ने कहा- ‘होटल ट्रांस्लवेनिया, ट्रांसफॉर्मेनिया का ये कमाल का फिल्टर ट्राय कीजिए। मेरे परिवार को ये फ्रेंचाइजी बहुत पसंद है इसलिए अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे देखना बिलकुल मत भूलिएगा।’
वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘इस वीकेंड मेरा घर मॉन्सटर्स से भरा रहेगा। मैं अपना वीकेंड फिल्म होटल ट्रांस्लवेनिया देखते हुए बिताने जा रही हूं।’ आगे करीना ने फैंस से उनका वीकेंड प्लैन भी पूछते हुए लिखा, ‘आपका वीकेंड प्लैन क्या है ?’
वीडियो में करीना ब्लैक टैंक टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। बालों को उन्होंने खुला छोड़ा है और अपने क्लासिक मेकअप में शानदार लग रही हैं।
बता दें, कुछ दिनों पहले करीना कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया था। जिसके कारण वह फैमिली को बहुत याद करती थी और अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। ठीक होने के बाद करीना ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, उन्हें बच्चों तैमूर और जेह को पहले की तरह किस करना है।